गुरुवार, 16 दिसंबर 2021
राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन ने आयोजित की रैफरी कोर्स परीक्षा। जिसमें फरड़ोद के छोरों ने गाढ़े झण्डें।
राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित AIFF कैटेगरी 5 रैफरी प्रमाणीकरण (certification) कोर्स एवं कैटेगरी-4 अपग्रेडेशन परीक्षा का आयोजन पूर्णिमा यूनिवर्सिटी जयपुर में किया गया।
जिसमें नागौर जिले के फरड़ोद गांव के सचिन फरड़ौदा, रामस्वरूप शर्मा, पूनमचन्द निर्मल, तपस्वीकरण फरड़ौदा इन चारों का कैटेगरी-5 में चयन हुआ। वहीं इन चारों ने अबतक मनोज जाट की देखरेख अपने खेल को शुरू किया था। आज यह उन्हीं के नक्शेकदम पर चल रहे हैं।इनके चयन पर मनोज ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि मेरे गांव के फुटबॉल खिलाड़ियों लिए जो सपने हमनें देखे थे, कईं हद तक उसमें हम सफल होते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं मनोज जाट का भी Aiff Cat -4 में चयन हुआ है। वहीं इन चारों फुटबॉल खिलाड़ियों ने मनोज व फुटबॉल क्लब फरड़ोद को श्रेय दिया।
रविवार, 7 नवंबर 2021
फरड़ोद एक गृहिणी जो रीट परीक्षा के टाॅपर्स की लिस्ट में हुई शामिल ।
जेम्स स्टीफेंस ने कहा था की स्त्रियां पुरुषों से अधिक बुद्धिमान होती है क्योंकि वह पुरुष से कम जानती, किंतु उससे अधिक समझती है।
एक महिला जिसका पति सरहद पर देश की रक्षा में लगा हो है और वह अपने पत्नि मां व बहू का फर्ज अदा करते हुए, अपनी लग्न व कड़ी मेहनत की बदौलत रीट परीक्षा में टॉपर्स की श्रेणी में स्वयं को शामिल करती हैं। आज हम बात करते हैं फरड़ोद के रामदेव फरड़ौदा की पुत्रवधू सुमन चौधरी की जिनके पांच वर्ष का एक लड़का भी है। सुमन एक पुरुष प्रधान समाज में रहकर उन्होंने शिक्षा के कारण अपनी अलग पहचान बनाई है, एक महिला की तमाम जिम्मेदारियों को निभाते हुए। उनके पति हवलदार ओमप्रकाश ने हमें बताया कि सुमन ने 2012 में RPET (राजस्थान प्री इंजीनियरिंग टेस्ट) क्वालिफाई किया था। सांइस मैथमेटिक्स में B.sc. व ह्युमन राइट्स डिप्लोमा भी किया हुआ है। उन्होंने बताया कि सुमन ने दो मर्तबा CTET (सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) को 2018 में 92 अंकों व 2019 में 111 अंकों के साथ क्वालीफाई किया। अब इस साल रीट 2021 लेवल1 की परीक्षा में 150 में 141 अंक प्राप्त किए।
सोमवार, 6 सितंबर 2021
फरड़ोद के भामाशाह शिवदानराम फरड़ौदा को नागौर जिला प्रशासन ने किया सम्मानित।
शनिवार, 4 सितंबर 2021
फुटबॉल चैम्पियन्स के संघर्ष की दास्तान
सोमवार, 30 अगस्त 2021
Aiff Futsal refereeing Course का फिटनेस टेस्ट ,समापन समारोह राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा फरड़ोद में आयोजित
फरड़ोद में Aiff Futsal refereeing Course का फिटनेस टेस्ट ,समापन समारोह राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा फरड़ोद में आयोजित किया गया।
रविवार, 29 अगस्त 2021
गांव के लड़के को Wal-Mart कम्पनी से मिला लाखों का पैकेज
परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन
ये फैले हुए उनके पर बोलते है
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है!!
कहते हैं ना कि इंसान की सबसे बड़ी ताकत शिक्षा होती है इसी का एक छोटा सा उदाहरण आपके सम्मुख रख रहा हूँ शायद आप सभी ग्रामवासियों को पंसद आयेगा और युवा वर्ग को इससे काफी प्ररेणा भी मिलेगी।
हमारे गांव के सुण्डाराम फरड़ौदा (सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुंदरम्) Walmart कम्पनी (विश्व की सबसे बड़ी रेवन्यू अर्थात राजस्व कमाने वाली कम्पनी) ने प्रमोशन करते हुए उनका सालाना पैकेज 2236800/- रु. (बाईस लाख छतीस हजार आठ सौ रुपये) किया गया है।
सुण्डाराम बचपन से ही पढ़ाई में होशियार व अनुशासित छात्र रहा है। फरड़ोद का वह पहला छात्र था जो आठवीं कक्षा में मेरिट 90%+ में आने वाला (2005-06) में। इससे पहले फरड़ोद के लोगों को मेरिट के बारे मे कम ही मालूम था तब इस शख्सियत ने वो कारनामा करके दिखाया था उसी का आज यह नतीजा है कि वह आज सफलता के बुलंदियों पर खड़े हैं।
कक्षा 10वीं तक की पढ़ाई फरड़ोद की सरस्वती विद्यालय में की। आगे पढ़ाई के लिए वह जोधपुर चले गए श्री महेश सी.सै. विद्यालय जोधपुर से कक्षा 11th & 12th विज्ञान संकाय से की पूर्ण की।
बाद में चैन्नई के SRM यूनिवर्सिटी से B.Tech की पढा़ई पूर्ण करने के बाद फरवरी 2015 में वह Wipro Limited कम्पनी बैंगलोर में बतौर प्रोजेक्ट इंजीनियर पद पर आसीन हुए। अक्टूबर 2017 में Amdocs India पुणे में Software Developer के पद पर कार्य किया। वहीं जुलाई 2018 से वर्तमान में पुणे की Infosys Pune Phase-2 में Senior Associate Consultant के पद पर कार्यरत् है।
Amodcs कम्पनी ने अपने ऑफिस कार्य के लिए सुण्डाराम को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर भी भेजा था।
और वह उनको अनेक भाषाओं की जानकारी है संस्कृत अग्रेंजी हिन्दी जापानी राजस्थानी आदि भाषाओं का ज्ञान रखते है।
सुण्डाराम का खेलों से भी काफी जुड़ाव हैं, खासकर क्रिकेट से।
वह एक शालीन व बौध्दिक शक्ति के धनी शख्सियत है।
आर-लीग ए डिवीजन फुटबाॅल लीग
राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा जयपुर में आयोजित आर-लीग ए डिवीजन फुटबाॅल लीग में फरड़ोद के मनोज जाट को बतौर निर्णायक (रैफरी) नियुक्त किया गया है। मनोज को यह नियुक्ति ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन से केट 5 कोर्स किये जाने पर मिली है। फरड़ोद के इस फुटबॉलर ने अपने प्रोफेशनल खेल में आगे बढने के लिए अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया और कईं उतार-चढ़ाव के बीच आज अपने खेल में अपनी अमीट छाप छोड़ी है। अपने खेल को तो बुलन्दियों पर लेके गये ही अपितु फरड़ोद के कईं युवाओं को इस प्रोफेशनल में आगे लाने का कार्य किया। इस बात का पर्याय आप शमशेर खान, सचिन फरड़ौदा, रामस्वरूप शर्मा, तिलोक फरड़ौदा, जावेद अली को देखकर प्रतिपादित कर सकते हैं। मनोज की ही छत्रछाया में खेलकर आज राजस्थान की इसी फुटबॉल लीग में शमशेर खान बतौर खिलाड़ी राॅयल राजस्थान टीम का हिस्सा है। सचिन फरड़ौदा इस फुटबॉल लीग में बतौर फील्ड मैनेजर व रामस्वरूप शर्मा, तिलोक फरड़ौदा, जावेद अली वाॅलेंटियर नियुक्त कियें गयें है।
फरड़ोद को इन खिलाड़ियों ने फरड़ोद को गौरान्वित किया है जो इस फुटबॉल लीग में अलग-अलग जिम्मेदारियों के तौर पर भाग ले रहे है ।
इस फुटबॉल लीग का युट्युब पर लाइव प्रसारण किया जा रहा है ।
25 july 2021 का प्रसंग
फरड़ोद के नवरतन शर्मा बना चार्टर्ड अकाउंटेंट्स।
द स्टूडेंट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा घोषित परिणाम में ग्राम फरड़ोद के नवरतन शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा का चयन हुआ है। नवरतन ...
-
जायल- अधिवक्ता संघ जायल एडीजे कोर्ट खोलने की मांग को लेकर 16 जनवरी से लगातार 9 दिनों से वकील हड़ताल पर बैठे हुए हैं। अधिवक्ता संघ के अध्यक्...
-
गणतंत्र दिवस पर फुटबॉल क्लब फरड़ोद ने एक मैत्री फुटबॉल मैच का आयोजन किया और साथ में वर्ष के प्रतिभावान खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर सम्मानित ...
-
द स्टूडेंट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा घोषित परिणाम में ग्राम फरड़ोद के नवरतन शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा का चयन हुआ है। नवरतन ...