सोमवार, 30 अगस्त 2021

Aiff Futsal refereeing Course का फिटनेस टेस्ट ,समापन समारोह राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा फरड़ोद में आयोजित


फरड़ोद में Aiff Futsal refereeing Course  का फिटनेस टेस्ट ,समापन समारोह राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा फरड़ोद में आयोजित किया गया।


 फिटनेस टेस्ट AIFF Futsal instructor  मनोज जाट HOR referee RFA  के कौशिक चंदा ने लिया 24 फुटसल रफेरीयो ने फिटनेस टेस्ट दिया टेस्ट पास करने वाले AIFF FUTSAL के रजिस्टर रफेरी बनेगें।


समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन श्री जयनारायण जी गहलोत, RFA के उपाध्यक्ष एवं रफेरी कमेटी के चेयरमैन श्री महेंद्र जी बिजारनिया मुख्य अतिथि श्री बिशनसिंह सिंह भाटी , डॉ श्री अभिनव राठौड़,डॉ श्री प्रमेसिह बुगासरा श्री मो.रफीक ,श्री डॉ दिनेश सिंह, श्री मकसूद अहमद,श्री अजित साहरण श्री आशिष दुबे कार्यक्रम कि अध्यक्षता श्री अनवर अली ने की इस दौरान डॉ अभिनव राठौड़ की पुस्तक अभिनव सार संग्रह का विमोचन किया गया। समापन समारोह में RFA के पदाधिकारियों ने शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र के लिए।

विद्वानों ने शिरकत की फुटबॉल क्लब फरडोद की और खेल प्रतिभाओं को समानित किया गया ये आयोजन फरडोद के लिए ऐतिहासिक रहा। फुटबॉल क्लब फरडोद एवं समस्त ग्रामवासियों की और से  RFA के अध्यक्ष श्री मानवेन्द्र जसोल सचिव श्री दिलीप सिंह का धन्यवाद जो इस आयोजन की मेजबानी दी और समस्त महमानो को धन्यवाद



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता ओमप्रकाश गोदारा निर्विरोध हुए अध्यक्ष निर्वाचित।

अधिवक्ता ओमप्रकाश गोदारा निर्विरोध हुए अध्यक्ष निर्वाचित। वहीं सहदेव राम लुणिया सचिव, कविता चौधरी पुस्तकालयाध्यक्ष के पद पर हुए निर्विरोध नि...