रविवार, 29 अगस्त 2021

आर-लीग ए डिवीजन फुटबाॅल लीग

 राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा जयपुर में आयोजित आर-लीग ए डिवीजन फुटबाॅल लीग में फरड़ोद के मनोज जाट को बतौर निर्णायक (रैफरी) नियुक्त  किया गया है। मनोज को यह नियुक्ति ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन से केट 5 कोर्स किये जाने पर मिली है। फरड़ोद के इस फुटबॉलर ने अपने प्रोफेशनल खेल में आगे बढने के लिए अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया और कईं उतार-चढ़ाव के बीच आज अपने खेल में अपनी अमीट छाप छोड़ी है। अपने खेल को तो बुलन्दियों पर लेके गये ही अपितु फरड़ोद के कईं युवाओं को इस प्रोफेशनल में आगे लाने का कार्य किया। इस बात का पर्याय आप शमशेर खान, सचिन फरड़ौदा, रामस्वरूप शर्मा, तिलोक फरड़ौदा, जावेद अली को देखकर प्रतिपादित कर सकते हैं। मनोज की ही छत्रछाया में खेलकर आज राजस्थान की इसी फुटबॉल लीग में शमशेर खान बतौर खिलाड़ी राॅयल राजस्थान टीम का हिस्सा है। सचिन फरड़ौदा इस फुटबॉल लीग में बतौर फील्ड मैनेजर व रामस्वरूप शर्मा, तिलोक फरड़ौदा, जावेद अली वाॅलेंटियर नियुक्त कियें गयें है। 


फरड़ोद को इन खिलाड़ियों ने फरड़ोद को गौरान्वित किया है जो इस फुटबॉल लीग में अलग-अलग जिम्मेदारियों के तौर पर भाग ले रहे है ।

इस फुटबॉल लीग का युट्युब पर लाइव प्रसारण किया जा रहा है ।

25 july 2021 का प्रसंग

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता ओमप्रकाश गोदारा निर्विरोध हुए अध्यक्ष निर्वाचित।

अधिवक्ता ओमप्रकाश गोदारा निर्विरोध हुए अध्यक्ष निर्वाचित। वहीं सहदेव राम लुणिया सचिव, कविता चौधरी पुस्तकालयाध्यक्ष के पद पर हुए निर्विरोध नि...