मंगलवार, 24 जनवरी 2023

अधिवक्ता संघ जायल एडीजे कोर्ट खोलने की मांग को लेकर 16 जनवरी से लगातार 9 दिनों से वकील हड़ताल पर बैठे हुए हैं।

 जायल- अधिवक्ता संघ जायल एडीजे कोर्ट खोलने की मांग को लेकर 16 जनवरी से लगातार 9 दिनों से वकील हड़ताल पर बैठे हुए हैं। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष इस्लामुद्दीन काजी ने बताया कि एक वर्ष पूर्व में कि गई घोषणा को अभी तक लागू नहीं किया। सचिव मुकेश बिडियासर ने कहा कि जब तक बजट में घोषणा लागू नहीं हो जाती तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।



 इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश पारीक, दशरथ सिंह राठौड़, शैलेन्द्र सिंह कालवी, अम्बालाल पाराशर, बस्तीराम ढाका, मुन्नीलाल कड़वासरा, ओमप्रकाश गोदारा, शिवकुमार पाराशर,हनुमानराम मण्डा, चन्द्रा राम बिड़ियासर, नत्थू राम ईनाणिया, पुस्तकालय अध्यक्ष राजेंद्र ढाका, नवरतन मेघवाल, योगेश शर्मा, लक्ष्मीनारायण रिणवा, प्रिंयका नवहाल, नरेंद्र सिंह राठौड़,हरिसिंह मांगलिया, शिवप्रकाश सिंवर,इन्द्रसिंह राठौड़, गोविंद ढाक, रामप्रकाश बैंदा, मुन्नीराम मालोदिया,सहदेव, ओमाराम, नरेश, भंवरलाल डारा पवन बिडियासर, इर्शाद मौजूद रहे।

गुरुवार, 7 जुलाई 2022

न्यायालय परिसर जायल में आज पौधारोपण किया गया।

न्यायालय परिसर जायल में आज पौधारोपण किया गया।


जिसमें जायल मुंसिफ मजिस्ट्रेट पूर्णिमा यादव, न्यायिक अधिकारी शैलेंद्र कुमार गोस्वामी जायल बार एसोसिएशन संघ अध्यक्ष अम्बालाल पाराशर, सचिव शिव प्रकाश, लाइब्रेरियन अध्यक्ष नाथू राम इनाणिया वरिष्ठ अधिवक्ता दशरथ सिंह राठौड़ शैलेंद्र सिंह कालवी मुकेश बिडियासर मुन्नीलाल कड़वासरा हरीश पारीक हनुमानराम मण्डा, ओमप्रकाश गोदारा इस्लामुद्दीन काजी मुनीलाल मालोदिया नवरतन मेघवाल, सद्दाम हुसैन रामप्रकाश बैंदा प्रियंका नवहाल एवं न्यायिक कर्मचारीगण आदि ने पौधारोपण किया।

रविवार, 29 मई 2022

14 मई को उज्जैन में आयोजित 13वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में फरड़ोद के लड़के ने जीता ब्रांज मेडल

 14 मई को उज्जैन में आयोजित 13वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में फरड़ोद के लड़के ने जीता ब्रांज मेडल।



आपको बता दें की 6फीट 10इंच लम्बें व 120 किलो वजनी थाई बॉक्सिंग प्लेयर फरड़ोद के दीपक डिडेल ने जीता ब्रांज मेडल। दीपक के अपने गांव फरड़ोद पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा माला साफा पहनाकर दीपक का स्वागत किया गया।

#ताइक्वांडो #thaiboxing World Thai Boxing Association


गुरुवार, 24 मार्च 2022

मातासुख में किसानों ने RSMML ऑफिस के सामने किसान इमरान खान का शव रखकर कर रहे है विरोध प्रदर्शन।




मातासुख में किसानों ने RSMML ऑफिस के सामने किसान इमरान खान का शव रखकर कर रहे है विरोध प्रदर्शन।

किसानों ने इमरान के परिवार को 1करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता माइंस में एक नौकरी व दोनों बच्चों अग्रेंजी मीडिया विधालय में अध्ययन का पूरा खर्च जब तक कोई सरकारी नौकरी ना लग जाये तबतक पढाई का पूरा वहन कम्पनी करें साथ ही नवनिर्मित RSMML  कार्यालय के सामने मृतक किसान इमरान खान की मूर्ति लगाये इन मांगों के साथ शव को लेकर सैकड़ों किसान rsmml कार्यालय के सामने बैठे हुए हैं।

मौके पर जायल एसडीएम व डीवाईएसपी भारी पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे। 


https://youtu.be/9Hi4dkMaBF4

परिजनो का कहना है की कल धरने स्थल पर किसान इमरान खान की हुई मौत पर किसी प्रशासन व मांइस के अधिकारी ने मानवीय संवेदना प्रकट करने भी नहीं आये।

सोमवार, 21 मार्च 2022

राज्य सरकार ने जायल क्षेत्र में दी कई सौगातें।

जायल विधायक Dr. Manju Meghwal  की अनुशंसा पर आज राज्य सरकार ने जायल में एडीजे कोर्ट तथा विद्युत वितरण निगम का अधिशासी अभियन्ता कार्यालय की स्वीकृती दी और दधिमती माता मंदिर गोठ मांगलोद को किया पर्यटन स्थल घोषित। साथ ही जोधियासी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व गोठ मांगलोद में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की मिली स्वीकृती।


मुआवजे को लेकर मातासुख, ईग्यार, कसनाऊ तीनों गावों के किसान पिछले 19 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं।

मुआवजे को लेकर मातासुख, ईग्यार, कसनाऊ तीनों गांवों के किसान पिछले 19 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं। RSMML  और किसानों की बीच अभी तक कोई सहमति नहीं बन पाई।

https://youtu.be/pKDSRhrQRNI

कोयला मांइस पिछले 9 दिनों से पड़ी है बंद। प्रशासन से कई बार हुई बातचीत के बावजूद अभी तक नहीं निकल पाया कोई समाधान। किसान अपनी सम्पूर्ण मांगों को लेकर अभी भी है अडिग। किसानों का कहना है कि जबतक हमारी मांगे नहीं मानी जायेगी तबतक धरना जारी रहेगा।



किसानों के साथ ढ़ेहरी सरपंच जवानाराम नायक, रालोप नेता अनिल बारुपाल, राहुल खारड़िया, राजेंद्र डुकिया, ओम डोगीवाल, सुरेंद्र दोतड़, लिखमाराम डिडेल धरना स्थल पर रहे मौजूद।

  🖋️लेखन

नवरतन मेघवाल


गुरुवार, 16 दिसंबर 2021

राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन ने आयोजित की रैफरी कोर्स परीक्षा। जिसमें फरड़ोद के छोरों ने गाढ़े झण्डें।

राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन ने आयोजित की रैफरी कोर्स परीक्षा। जिसमें फरड़ोद के छोरों ने गाढ़े झण्डें।

राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित  AIFF कैटेगरी 5 रैफरी प्रमाणीकरण (certification) कोर्स एवं कैटेगरी-4 अपग्रेडेशन परीक्षा का आयोजन पूर्णिमा यूनिवर्सिटी जयपुर में किया गया। 


जिसमें नागौर जिले के फरड़ोद गांव के सचिन फरड़ौदा, रामस्वरूप शर्मा, पूनमचन्द निर्मल, तपस्वीकरण फरड़ौदा इन चारों का कैटेगरी-5 में चयन हुआ। वहीं इन चारों ने अबतक मनोज जाट की देखरेख अपने खेल को शुरू किया था। आज यह उन्हीं के नक्शेकदम पर चल रहे हैं।इनके चयन पर मनोज ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि मेरे गांव के फुटबॉल खिलाड़ियों लिए जो सपने  हमनें देखे थे, कईं हद तक उसमें हम सफल होते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं मनोज जाट का भी Aiff  Cat -4 में चयन हुआ है। वहीं इन चारों फुटबॉल खिलाड़ियों ने मनोज व फुटबॉल क्लब फरड़ोद को श्रेय दिया।


फरड़ोद के नवरतन शर्मा बना चार्टर्ड अकाउंटेंट्स।

 द स्टूडेंट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा घोषित परिणाम में ग्राम फरड़ोद के नवरतन शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा का चयन हुआ है। नवरतन ...