गुरुवार, 24 मार्च 2022

मातासुख में किसानों ने RSMML ऑफिस के सामने किसान इमरान खान का शव रखकर कर रहे है विरोध प्रदर्शन।




मातासुख में किसानों ने RSMML ऑफिस के सामने किसान इमरान खान का शव रखकर कर रहे है विरोध प्रदर्शन।

किसानों ने इमरान के परिवार को 1करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता माइंस में एक नौकरी व दोनों बच्चों अग्रेंजी मीडिया विधालय में अध्ययन का पूरा खर्च जब तक कोई सरकारी नौकरी ना लग जाये तबतक पढाई का पूरा वहन कम्पनी करें साथ ही नवनिर्मित RSMML  कार्यालय के सामने मृतक किसान इमरान खान की मूर्ति लगाये इन मांगों के साथ शव को लेकर सैकड़ों किसान rsmml कार्यालय के सामने बैठे हुए हैं।

मौके पर जायल एसडीएम व डीवाईएसपी भारी पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे। 


https://youtu.be/9Hi4dkMaBF4

परिजनो का कहना है की कल धरने स्थल पर किसान इमरान खान की हुई मौत पर किसी प्रशासन व मांइस के अधिकारी ने मानवीय संवेदना प्रकट करने भी नहीं आये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता ओमप्रकाश गोदारा निर्विरोध हुए अध्यक्ष निर्वाचित।

अधिवक्ता ओमप्रकाश गोदारा निर्विरोध हुए अध्यक्ष निर्वाचित। वहीं सहदेव राम लुणिया सचिव, कविता चौधरी पुस्तकालयाध्यक्ष के पद पर हुए निर्विरोध नि...