रविवार, 29 मई 2022

14 मई को उज्जैन में आयोजित 13वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में फरड़ोद के लड़के ने जीता ब्रांज मेडल

 14 मई को उज्जैन में आयोजित 13वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में फरड़ोद के लड़के ने जीता ब्रांज मेडल।



आपको बता दें की 6फीट 10इंच लम्बें व 120 किलो वजनी थाई बॉक्सिंग प्लेयर फरड़ोद के दीपक डिडेल ने जीता ब्रांज मेडल। दीपक के अपने गांव फरड़ोद पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा माला साफा पहनाकर दीपक का स्वागत किया गया।

#ताइक्वांडो #thaiboxing World Thai Boxing Association


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता ओमप्रकाश गोदारा निर्विरोध हुए अध्यक्ष निर्वाचित।

अधिवक्ता ओमप्रकाश गोदारा निर्विरोध हुए अध्यक्ष निर्वाचित। वहीं सहदेव राम लुणिया सचिव, कविता चौधरी पुस्तकालयाध्यक्ष के पद पर हुए निर्विरोध नि...