शनिवार, 28 अगस्त 2021

AIFF FUTSAL PREFERRING COURSE 2021 CLOSING CEREMONY


राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर फरड़ोद में AIFF फुटसल रैफरिंग कोर्स का समापन समारोह रखा गया है । इस मौके पर राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। जिसमें फुटसल रैफरी कोर्स के सभी प्रिशिक्षणार्थीयों का फिटनेस टेस्ट होगा। फुटबॉल क्लब फरड़ोद की और से इस पर खुशी जताते हुए कहा है कि समापन समारोह का हमारे गांव में होना हम सभी फरड़ोदवासियों के लिए एक गर्व की बात है । फुटबॉल क्लब फरड़ोद की और से गांव के फुटबॉल प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया जायेगा।

 जय फुटबॉल जय फरड़ोद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता ओमप्रकाश गोदारा निर्विरोध हुए अध्यक्ष निर्वाचित।

अधिवक्ता ओमप्रकाश गोदारा निर्विरोध हुए अध्यक्ष निर्वाचित। वहीं सहदेव राम लुणिया सचिव, कविता चौधरी पुस्तकालयाध्यक्ष के पद पर हुए निर्विरोध नि...