शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024

अधिवक्ता ओमप्रकाश गोदारा निर्विरोध हुए अध्यक्ष निर्वाचित।

अधिवक्ता ओमप्रकाश गोदारा निर्विरोध हुए अध्यक्ष निर्वाचित। वहीं सहदेव राम लुणिया सचिव, कविता चौधरी पुस्तकालयाध्यक्ष के पद पर हुए निर्विरोध निर्वाचित।

चुनाव समिति के मुख्य चुनाव अधिकारी मुन्नीलाल कड़वासरा, सहायक अधिकारी लक्ष्मीनारायण रिणवा व सद्दाम हुसैन ने घोषित किए परिणाम। मुख्य चुनाव अधिकारी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ, शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न होने सभी का जताया आभार।

इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता दशरथ सिंह राठौड़, हरीश पारीक, हड़मानराम मण्डा, शैलेन्द्र सिंह कालवी, अम्बालाल पाराशर, शिवकुमार पाराशर, बस्तीराम ढाका, मुकेश बिडियासर, इन्द्र सिंह राठौड़, इस्लामुद्दीन काजी रामप्रकाश बैंदा, मुन्नीलाल मालोदिया, नरेंद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह ढाका हरिसिंह मांगलिया, प्रियंका नवहाल, गोंविद ढाका, शिवकुमार सिंवर, नरेश, ओमप्रकाश मेघवाल, नवरतन मेघवाल, सुमित नवल गोपाल गोदारा, भंवरलाल डारा ज्योति, मनीराम कड़वासरा, महेन्द्र बिड़ियासर राजकुमार मेघवाल कृष्ण पोटलिया, हरीश रतावा एवं समस्त अधिवक्तागण मौजूद रहे


✍️NRC

फुटबॉल के गढ़ में क्रिकेट का बोलबाला

 फुटबॉल के गढ़ में क्रिकेट का बोलबाला 


दुनिया में कोई काम असंभव नहीं है!

हौसला और मेहनत की जरूरत है...



फरड़ोद से एक व्यक्ति (मनोज पाटोदिया) तकरीबन 23-24 वर्ष पहले फरड़ोद से 1500 किलोमीटर दूर हैदराबाद में रोजगार के लिए जाते हैं, धीरे-धीरे अपने काम और कारोबार को आगे बढ़ाते हैं और बाद में गांव से अपने परिवार को साथ में लेकर जाते वहीं रहने लगते हैं। हम सभी को पता है गांव से सुदूर शहर (महानगर) में रहकर मैनेज करना कितना मुश्किल भरा होता है। 

उनके घर 30 सितंबर 2012 को जन्म होता है एक चिराग का जिसका नामकरण किया गया नाम रखा गया मयूर, मयूर शर्मा।

जैसे जैसे मयूर बड़ा हुआ तो पिता और परिवार की ख्वाहिश थी की इसे क्रिकेटर ही बनाना है, आगे चलकर मयूर ने परिवार के सपने को उसी दिशा लेकर गया अपने खेल से।

5 वर्ष की उम्र में मयूर को रविन्द्र भारती स्कूल में प्रवेश दिलाया गया और साथ एक क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस के लिए हैदराबाद की सिटी क्रिकेट अकादमी में दाखिल किया गया। मयूर के पिता ने हमें बताया कि हम सौभाग्यशाली रहे कि हमें शुरुआत में ही एक अच्छे कोच की कोचिंग मिल गईं, पूर्व रणजी प्लेयर और बीसीसीआई कोच एम. आर. बेग जिनके मार्गदर्शन में वीवीएस लक्ष्मण, रॉबिन उथप्पा वेंकटपति राजू, संजय मांजरेकर, एमएसके प्रसाद और भी बड़े खिलाड़ी उनके कोचिंग में तैयार किये गये। ऐसे बड़े कोच के कोचिंग में मयूर का खेलना अच्छा रहा हमारे लिए।

एम आर बेग सर से लगातार चार साल की कोचिंग की और छोटी सी उम्र में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से वनडे क्रिकेट मैच खेलना एक बड़ी उपलब्धि रही उसे समय मयूर शर्मा के लिए।

उनके पिता से बात करते हुए मयूर के बारे बताते हुए भावुक हुए की एक समय 2020 में मयूर क्रिकेट खेलते हुए नाक टूट गया जिसका आपरेशन करवाया गया था, उस समय मयूर की क्रिटिकल इंजरी को देखते हुए पिता ने फैसला किया कि ठीक है अब इतना ही अब आगे नहीं बढ़ सकते क्रिकेट को लेकर क्योंकि साथ उस समय कोरोना वायरस की वजह से भी कारोबार में मंदी आ गई, स्कूल फीस, एकडेमी फीस और घर दुकान का किराया, मयूर की क्रिटिकल इंजरी यह सब एक महानगर में रहकर परिवारों को मैनेज करना बेहद मुश्किल हो गया। सबसे बड़ी मयूर की इंजरी से परिवार सहम गया। वक्त का तकाजा देखिये जो पिता मयूर को बड़ा क्रिकेटर बनाने का सपना संजोए सालों से वहीं पिता मंजिल से पहले ही टूट गया।


एक वाक्य मैं अपना व्यक्तिगत बताता हूं कि जब मैं स्वयं मयूर जिस हैदराबाद की क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस कर रहा था मैं गया उनके पिता के साथ और देख कर आया कि एक पिता के लिए कितना मुश्किल होता बच्चे को 5-6 किलोमीटर दूर एकेडमी में स्कूटी से छोड़ना और वापस लाना सुबह और शाम दोनों समय, हम जब मयूर को स्कूटी से एकेडमी प्रैक्टिस मैदान से शाम लेकर आ रहे थे, तभी मयूर ने बाजार में स्पोर्ट्स दुकान को देकर बोला "पापा ग्लव्स लेने... तभी मनोज ने एकाएक बड़े बाजार के ट्रैफिक में स्कूटी को रोकते हुए स्पोर्ट्स सम्मान की दुकान पर गये और मैं साथ में ही था ... जैसे ही दुकानदार ने ग्लव्स की की कीमत बताई मैं स्तब्ध हो गया सोचने लगा कि ग्लव्स की इतनी किमत है तो पूरे क्रिकेट किट की क्या कीमत होगी और कोचिंग व अकादमी की फीस कितनी होगी...2019 की बात है।


इसके बाद मनोज के परिवार ने इस कठीन समय में उनका साथ दिया और हौसला बढ़ाया, मयूर भी आपरेशन के बाद खेलने के लिए तैयार हो गया, जो पिछले तीन महीनों से क्रिकेट और मैदान से दूर था।

अपने पिता और परिवार से वापस खेलने की बात कि और कहा कि हार जीत और चोट क्रिकेट का हिस्सा है।


उसके बाद महाराष्ट्र विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के साथ खेलना, नीता अंबानी फाउंडेशन क्रिकेट लीग मैच खेलते हुए उस लीग में एक शतक और दो अर्धशतक बनाकर टॉप बल्लेबाज बना।

इसके बाद राजस्थान सीकर की SBS क्रिकेट अकादमी में दाखिला लिया गया जिसकी कोचिंग अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिनेश मोंगिया राजस्थान रणजी प्लेयर सुमित खत्री की देखरेख में पिछले 4 वर्ष है क्रिकेट कोचिंग ले रहे हैं और राजस्थान सीकर से लगातार खेलते आ रहे हैं।

मयूर शर्मा पिछले आठ सालों से निरंतर क्रिकेट जुड़ा हुआ है और एकेडमी में प्रैक्टिस करते हुए खेल रहा।

राजस्थान के अंडर 14 वर्षीय किक्रेट का मुख्य बल्लेबाज होने के बावजूद इस वर्ष राजस्थान टीम का हिस्सा नहीं हो सका कम उम्र की वजह से, शायद अगले अंडर 14 राजस्थान क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए देखा जा सकता है। सीकर एकडेमी की अंडर 14 वर्षीय टीम की कप्तान है। मात्र 12 वर्ष की उम्र अबतक 5 शतक 25 अर्धशतक 40 की औसत के साथ 4000 रन और 100 से ऊपर विकेट चटका चूके।

हाल ही में बीकानेर में खेली गई अंडर 16 वर्षीय किक्रेट टूर्नामेंट में सीकर टीम से भाग लिया और फाइनल खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में सेमीफाइनल में मयूर ने अपने ऑलराउंडर खेल की बदौलत मैच जिताया।  सेमीफाइनल में एक समय सीकर टीम मुश्किल में थी उस समय मयूर निचले क्रम के बल्लेबाज के साथ मिलकर नाबाद 40 रनों की महत्वपूर्ण और मैच जिताऊ पारी खेली और साथ दो विकेट चटकाए। प्रतियोगिता में 100रन और 13 विकेट लिए जो एक शानदार ऑल राउंड प्रदर्शन रहा।


आपकी मेहनत और आपके परिवार के संघर्ष को सलाम्।


इनकी मेहनत और इनके परिवार का संघर्ष अभी निरंतर जारी है..........!

✍️ नवरतन मेघवाल (NRC)

गुरुवार, 26 जनवरी 2023

फरड़ोद के नवरतन शर्मा बना चार्टर्ड अकाउंटेंट्स।

 द स्टूडेंट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा घोषित परिणाम में ग्राम फरड़ोद के नवरतन शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा का चयन हुआ है। नवरतन ने दिल्ली में रहकर CA परीक्षा की तैयारी की है।  नेल्सन मंडेला ने कहा था कि "शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है, जिसे आप दुनिया को बदलने के लिए उपयोग कर सकते हैं।” केवल Dream देखने से कुछ नहीं होगा दोस्त उन्हें हकीकत बनाने के लिए मेहनत भी ज़रूरी हैं। फोकस ऐसा रखो की आपकी और आपके सपनो के बीच कोई ना आ सके। हमारी जानकारी और सोर्स के मुताबिक फरड़ोद का यह पहला छात्र है जो भारत की सबसे कठीनतम परीक्षाओं की श्रेणी में गिनी जाने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) जैसी परीक्षा को क्वालीफाई किया है।



डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने कहा था कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह शेर की तरह दहाड़ेगा इसी को फरड़ोद के नवरतन शर्मा ने सार्थक करके दिखाया।  नवरतन का परिणाम एक शेर की भांति पूरे गांव में दहाड़ रहा है। मेरे ख्याल से कई को तो इसका मतलब भी पता नहीं होगा कि यह चार्टर्ड अकाउंटेंट होता क्या है। इसलिए बहुत कम लोग इसमें अपना करियर ढूंढ़ते हैं इसको समझने में भी बहुत परेशानी होती छात्र के दिमाग में चलता रहता है कि इसमें स्कोप है या नहीं या मैं इसको पार कर पाऊंगा या नहीं बड़ी असमंजस की स्थिति में रहते हैं। कई छात्र बीच में ही छोड़ देते है।

गणतंत्र दिवस पर फुटबॉल क्लब फरड़ोद ने एक मैत्री फुटबॉल मैच का आयोजन किया और साथ में वर्ष के प्रतिभावान खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

 गणतंत्र दिवस पर फुटबॉल क्लब फरड़ोद ने एक मैत्री फुटबॉल मैच का आयोजन किया और साथ में वर्ष के प्रतिभावान खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र विष्णु बणजारा, बहादुर बणजारा विनीत स्वामी वह गुरुकुल शिक्षण संस्थान के छात्र फिरोज, तुषार स्वामी,अमन को फुटबॉल में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर व भामाशाह सेवानिवृत्त सूबेदार कमल किशोर फरड़ौदा को सम्मानित किया गया। फुटबॉल क्लब फरड़ोद के अध्यक्ष राजेंद्र जाखड़ व सचिव मनोज जाट ने गणतंत्र दिवस की सभी ग्रामवासियों को बधाई देते हुए खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। जाखड़ ने बताया की मैंने मेरी 6 वर्ष की सर्विस में 6 जगहों पर सेवा दे चुका हूं और जहां भी गया पूछा आप कहां से नागौर से, नागौर में कहा से जायल, जायल में कहां से फरड़ोद से, वही फुटबॉल वाला फरड़ोद, जैसे ही अपने गांव फरड़ोद का ज़िक्र करते हैं स्वतः ही लोगों के दिमाग में फुटबॉल आ जाता है, पूरे राजस्थान में फरड़ोद फुटबॉल वाला गांव के नाम से पहचाना जाता है। मनोज ने कहा कि "खेलों तो ऐसे खेलों कि खेल पढ़ाई बन जाये और पढ़ो तो ऐसे पढ़ो की पढ़ाई खेल बन जायें।" 



इस मौके पर फुटबॉल क्लब फरड़ोद के सरक्षक मोहम्मद अली कोषाध्यक्ष शाबीर अली सेवानिवृत्त सुबेदार कमल किशोर फरड़ौदा, शारीरिक शिक्षक रामनिवास फरड़ौदा, प्रतापराम चांगल, हड़मानराम फरड़ौदा, भीम सेवा समिति फरड़ोद के संस्थापक एडवोकेट नवरतन मेघवाल, गुरुकुल शिक्षण संस्थान फरड़ोद के संस्था प्रधान भरत सिंह राजावत, मुकेश बुगालिया, दिनेश स्वामी, देवकरण जाखड़, दिनेश सेन मनोज मेघवाल वह खेल प्रेमी व ग्रामीण मौजूद रहे।

मंगलवार, 24 जनवरी 2023

अधिवक्ता संघ जायल एडीजे कोर्ट खोलने की मांग को लेकर 16 जनवरी से लगातार 9 दिनों से वकील हड़ताल पर बैठे हुए हैं।

 जायल- अधिवक्ता संघ जायल एडीजे कोर्ट खोलने की मांग को लेकर 16 जनवरी से लगातार 9 दिनों से वकील हड़ताल पर बैठे हुए हैं। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष इस्लामुद्दीन काजी ने बताया कि एक वर्ष पूर्व में कि गई घोषणा को अभी तक लागू नहीं किया। सचिव मुकेश बिडियासर ने कहा कि जब तक बजट में घोषणा लागू नहीं हो जाती तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।



 इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश पारीक, दशरथ सिंह राठौड़, शैलेन्द्र सिंह कालवी, अम्बालाल पाराशर, बस्तीराम ढाका, मुन्नीलाल कड़वासरा, ओमप्रकाश गोदारा, शिवकुमार पाराशर,हनुमानराम मण्डा, चन्द्रा राम बिड़ियासर, नत्थू राम ईनाणिया, पुस्तकालय अध्यक्ष राजेंद्र ढाका, नवरतन मेघवाल, योगेश शर्मा, लक्ष्मीनारायण रिणवा, प्रिंयका नवहाल, नरेंद्र सिंह राठौड़,हरिसिंह मांगलिया, शिवप्रकाश सिंवर,इन्द्रसिंह राठौड़, गोविंद ढाक, रामप्रकाश बैंदा, मुन्नीराम मालोदिया,सहदेव, ओमाराम, नरेश, भंवरलाल डारा पवन बिडियासर, इर्शाद मौजूद रहे।

गुरुवार, 7 जुलाई 2022

न्यायालय परिसर जायल में आज पौधारोपण किया गया।

न्यायालय परिसर जायल में आज पौधारोपण किया गया।


जिसमें जायल मुंसिफ मजिस्ट्रेट पूर्णिमा यादव, न्यायिक अधिकारी शैलेंद्र कुमार गोस्वामी जायल बार एसोसिएशन संघ अध्यक्ष अम्बालाल पाराशर, सचिव शिव प्रकाश, लाइब्रेरियन अध्यक्ष नाथू राम इनाणिया वरिष्ठ अधिवक्ता दशरथ सिंह राठौड़ शैलेंद्र सिंह कालवी मुकेश बिडियासर मुन्नीलाल कड़वासरा हरीश पारीक हनुमानराम मण्डा, ओमप्रकाश गोदारा इस्लामुद्दीन काजी मुनीलाल मालोदिया नवरतन मेघवाल, सद्दाम हुसैन रामप्रकाश बैंदा प्रियंका नवहाल एवं न्यायिक कर्मचारीगण आदि ने पौधारोपण किया।

रविवार, 29 मई 2022

14 मई को उज्जैन में आयोजित 13वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में फरड़ोद के लड़के ने जीता ब्रांज मेडल

 14 मई को उज्जैन में आयोजित 13वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में फरड़ोद के लड़के ने जीता ब्रांज मेडल।



आपको बता दें की 6फीट 10इंच लम्बें व 120 किलो वजनी थाई बॉक्सिंग प्लेयर फरड़ोद के दीपक डिडेल ने जीता ब्रांज मेडल। दीपक के अपने गांव फरड़ोद पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा माला साफा पहनाकर दीपक का स्वागत किया गया।

#ताइक्वांडो #thaiboxing World Thai Boxing Association


अधिवक्ता ओमप्रकाश गोदारा निर्विरोध हुए अध्यक्ष निर्वाचित।

अधिवक्ता ओमप्रकाश गोदारा निर्विरोध हुए अध्यक्ष निर्वाचित। वहीं सहदेव राम लुणिया सचिव, कविता चौधरी पुस्तकालयाध्यक्ष के पद पर हुए निर्विरोध नि...