गुरुवार, 26 जनवरी 2023

फरड़ोद के नवरतन शर्मा बना चार्टर्ड अकाउंटेंट्स।

 द स्टूडेंट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा घोषित परिणाम में ग्राम फरड़ोद के नवरतन शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा का चयन हुआ है। नवरतन ने दिल्ली में रहकर CA परीक्षा की तैयारी की है।  नेल्सन मंडेला ने कहा था कि "शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है, जिसे आप दुनिया को बदलने के लिए उपयोग कर सकते हैं।” केवल Dream देखने से कुछ नहीं होगा दोस्त उन्हें हकीकत बनाने के लिए मेहनत भी ज़रूरी हैं। फोकस ऐसा रखो की आपकी और आपके सपनो के बीच कोई ना आ सके। हमारी जानकारी और सोर्स के मुताबिक फरड़ोद का यह पहला छात्र है जो भारत की सबसे कठीनतम परीक्षाओं की श्रेणी में गिनी जाने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) जैसी परीक्षा को क्वालीफाई किया है।



डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने कहा था कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह शेर की तरह दहाड़ेगा इसी को फरड़ोद के नवरतन शर्मा ने सार्थक करके दिखाया।  नवरतन का परिणाम एक शेर की भांति पूरे गांव में दहाड़ रहा है। मेरे ख्याल से कई को तो इसका मतलब भी पता नहीं होगा कि यह चार्टर्ड अकाउंटेंट होता क्या है। इसलिए बहुत कम लोग इसमें अपना करियर ढूंढ़ते हैं इसको समझने में भी बहुत परेशानी होती छात्र के दिमाग में चलता रहता है कि इसमें स्कोप है या नहीं या मैं इसको पार कर पाऊंगा या नहीं बड़ी असमंजस की स्थिति में रहते हैं। कई छात्र बीच में ही छोड़ देते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता ओमप्रकाश गोदारा निर्विरोध हुए अध्यक्ष निर्वाचित।

अधिवक्ता ओमप्रकाश गोदारा निर्विरोध हुए अध्यक्ष निर्वाचित। वहीं सहदेव राम लुणिया सचिव, कविता चौधरी पुस्तकालयाध्यक्ष के पद पर हुए निर्विरोध नि...