गुरुवार, 24 मार्च 2022

मातासुख में किसानों ने RSMML ऑफिस के सामने किसान इमरान खान का शव रखकर कर रहे है विरोध प्रदर्शन।




मातासुख में किसानों ने RSMML ऑफिस के सामने किसान इमरान खान का शव रखकर कर रहे है विरोध प्रदर्शन।

किसानों ने इमरान के परिवार को 1करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता माइंस में एक नौकरी व दोनों बच्चों अग्रेंजी मीडिया विधालय में अध्ययन का पूरा खर्च जब तक कोई सरकारी नौकरी ना लग जाये तबतक पढाई का पूरा वहन कम्पनी करें साथ ही नवनिर्मित RSMML  कार्यालय के सामने मृतक किसान इमरान खान की मूर्ति लगाये इन मांगों के साथ शव को लेकर सैकड़ों किसान rsmml कार्यालय के सामने बैठे हुए हैं।

मौके पर जायल एसडीएम व डीवाईएसपी भारी पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे। 


https://youtu.be/9Hi4dkMaBF4

परिजनो का कहना है की कल धरने स्थल पर किसान इमरान खान की हुई मौत पर किसी प्रशासन व मांइस के अधिकारी ने मानवीय संवेदना प्रकट करने भी नहीं आये।

सोमवार, 21 मार्च 2022

राज्य सरकार ने जायल क्षेत्र में दी कई सौगातें।

जायल विधायक Dr. Manju Meghwal  की अनुशंसा पर आज राज्य सरकार ने जायल में एडीजे कोर्ट तथा विद्युत वितरण निगम का अधिशासी अभियन्ता कार्यालय की स्वीकृती दी और दधिमती माता मंदिर गोठ मांगलोद को किया पर्यटन स्थल घोषित। साथ ही जोधियासी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व गोठ मांगलोद में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की मिली स्वीकृती।


मुआवजे को लेकर मातासुख, ईग्यार, कसनाऊ तीनों गावों के किसान पिछले 19 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं।

मुआवजे को लेकर मातासुख, ईग्यार, कसनाऊ तीनों गांवों के किसान पिछले 19 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं। RSMML  और किसानों की बीच अभी तक कोई सहमति नहीं बन पाई।

https://youtu.be/pKDSRhrQRNI

कोयला मांइस पिछले 9 दिनों से पड़ी है बंद। प्रशासन से कई बार हुई बातचीत के बावजूद अभी तक नहीं निकल पाया कोई समाधान। किसान अपनी सम्पूर्ण मांगों को लेकर अभी भी है अडिग। किसानों का कहना है कि जबतक हमारी मांगे नहीं मानी जायेगी तबतक धरना जारी रहेगा।



किसानों के साथ ढ़ेहरी सरपंच जवानाराम नायक, रालोप नेता अनिल बारुपाल, राहुल खारड़िया, राजेंद्र डुकिया, ओम डोगीवाल, सुरेंद्र दोतड़, लिखमाराम डिडेल धरना स्थल पर रहे मौजूद।

  🖋️लेखन

नवरतन मेघवाल


फरड़ोद के नवरतन शर्मा बना चार्टर्ड अकाउंटेंट्स।

 द स्टूडेंट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा घोषित परिणाम में ग्राम फरड़ोद के नवरतन शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा का चयन हुआ है। नवरतन ...